बनमनखी विधायक सह सचेतक सत्तारूढ दल बिहार श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने चौथे सोमवारी को बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर में लगाई हाजरी और नए थानाध्यक्ष संजय कुमार निरीक्षण करने धीमेश्वर धाम मंदिर पहुचेबनमनखी (पूर्णिया) :-राजकीय श्रावणी महोत्सव धीमेश्वर धाम धीमा मंदिर में चौथे सोमवारी को डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक ,रात्रि के 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं के द्वारा पंक्तिबद्ध होकर जल चढाना प्रारंभ कर दिया गया, मनिहारी के गंगा नदी से जल लेकर लाखों कांवरिया बाबा को जल अर्पण किया ,आज चौथे सोमवारी को स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषिअपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बाबा की नगरी पहुंच कर बाबा को जल अर्पण किया तथा बनमनखी की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना आपरुपी महादेव से किया मेला परिसर में विधायक श्री ऋषि ने संवाददाताओं को बताया कि जिस समय धीमेश्वर धाम धीमा को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने का काम कर रहा था, उस समय मुझे भी एहसास नहीं था कितना बड़ा व्यापक स्वरूप यहां खड़ा होगा ,उन्होंने कहा की बचपन से हम लोग बाबा का पूजा करतेआए हैं ,दादा दादी से भी बाबा के महत्व को सुना करते थे ,और आज बाबा का साक्षात महिमा देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्रावणी महोत्सव को और सुविधाजनक बनाया जाएगाउन्होंने कहा एक महीना तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर वे लगातार सजग रहे हैं, उन्होंने आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को पत्र देकर मनिहारी से लेकर धीमा तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने की मांग किया था ,जिसका सकारात्मक परिणाम आज हम सबों के सामने है।उन्होंने विधि व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर बताए किजिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में एक-एक पदाधिकारी इस पवित्र कार्य में लगे हुए हैं ,रास्ते से लेकर मंदिर परिसर तक किसी भी श्रद्धालुओं को कोई कठिनाइयों का सामना आज तक नहीं करना पड़ा है ,इसके लिए उन्होंने प्रशासन को भी साधुवाद दिया,मेला की व्यवस्था को लेकर बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अपना पदभार लेते ही धीमेश्वर धाम मंदिर परिसर पहुचें जगह-जगह ड्रॉप गेट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती थी ,अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार तांती सहित एक-एक पदाधिकारी काफी तत्परता से कार्य करते देखे गए ,ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो ,मेडिकल की टीम ,सुरक्षा व्यवस्था,पानी की व्यवस्था, आदि में किसी श्रद्धालुओं को कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा डाक बम सेवा समिति संस्था के द्वारा खीर ,नीबू पानी वितरण किया गया जिसमें रानीगंज कोशकापूर के पप्पूयादव,निर्मल शर्मा, जितेंद्र पासवान, पिन्टु शर्मा, शंभू शर्मा अशोक पंडित, सभी मिलकर प्रसाद वितरण का किया