*बाइक सवार दम्पत्ति से हुई लूटपाट की घटना को बनमनखी पुलिस ने किया सफल उद्भेदन.*
एसडीपीओ हुलास कुमार प्रेस जारी कर
बनमनखी (पूर्णियां):-बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसाढ़ रोड में चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल सवार खूटहरी ग्राम वार्ड नंबर 01 निवासी रोहित कुमार यादव पिता स्व डोमी यादव से हुई लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है.बताया जा रहा है कि रोहित कुमार अपने पत्नी एवं बच्चे के साथ नेपाल के लहान से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे.उस दौरान ह्वदयनगर चौक से उत्तर नहर के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.घटती घटना के 48 घंटे के अंदर बनमनखी पुलिस द्वारा उक्त कांडों के तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बांस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार तीनो अभियुक्त की पहचान ह्वदयनगर वार्ड 01 निवासी सदानंद दास के बेटे चंदन कुमार, अरूण चौधरी के बेटे ओम कुमार, सिकन्दर यादव के बेटे मौसम कुमार के रुप में किया गया है.इस घटना के उद्भेदन के पश्चात बनमनखी थाना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक पूर्णियां को दी गई पुलिस अधीक्षक के द्वारा व एसडीपीओ बनमनखी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन महज घटना के 48 घंटे के अंदर किया गया। घटना में हथियार के रूप में प्रयुक्त दो बांस को एफएसएल की टीम के द्वारा जप्त किया गया है दोनों जप्त बांस पर खून के निशान पाये गये हैं, घटना में उपयोग में लायी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है। घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि रसाढ रोड में ह्वदयनगर चौक से उत्तर दिशा नहर पुल के पास समय करीब 9:45 बजें पांच अज्ञात व्यक्ति लूट की घटना को अंजाम दिया जिसमें अभियुक्तों द्वारा पीड़ित रोहित कुमार यादव के सिर पर बांस से वार कर मोटरसाइकिल से गिरा कर उनके मोबाइल एवं 2100 रुपये लूट लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि लूटी गई मोबाइल फरार अभियुक्त के पास है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार,पुअनि कमल कुमार, पुअनि विरेन्द्र कुमार यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे.