*एनएसयूआई के कार्यकर्ता व नप पार्षद ने किया नव पदस्थापित एसडीपीओ का स्वागत* बनमनखी(पूर्णियाँ)बनमनखी एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक व पार्षद प्रतिनिधि अन्य समाजिक कार्यकर्त्ताओं ने नवपदस्थापित बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार को फुल माला बुके व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा की बनमनखी के विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त भय मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। एनएसयूआई अध्यक्ष आरजू हक ने बनमनखी में हो रहे जमीन सम्बन्धित, नशा कारोबारी,भ्रष्टाचार,मनचले लहरिया कट बाइकर्स झपट्टा मार गिरोह जैसी समस्यों से नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया। स्वागत करने में एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष आरजू हक सह पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 02 मो.सकिल अहमद उर्फ कारी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 13 मो.एहसान,शामिल थे।