*पूर्णिया में नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है।*

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

*पूर्णिया में नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है।*नवजात शिशु की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है,मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक नवजात शिशु भी बरामद किया गया है, जिससे भट्ठा बाजार स्थित विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान में रखा गया है। पुलिस कार्यालय में,एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस को एक महीने से इस तरह के गिरोह के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसके खुलासे के लिए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर रखा था। बचपन बचाओ आन्दोलन एवं एडीसीपीयू की सूचना पर पुलिस गठित टीम ने केनगर के सत्यम धर्मकांटा के पास एक
जाल बुनकर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हाथ धराए । आरोपियों की पहचान मधुबनी थाना के लंका टोला निवासी संगीता रानी उर्फ संगीता, कटिहार के फलका थाना के छोटी चादर निवासी अंकित राज तथा अविनाश कुमार के रूप में हुयी है। पुलिस ट्रैप में फंसे ट्रैफिकिंग गिरोह के सदस्य जिले में नवजात बच्चों की ट्रैफिकिंग करने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस ट्रैप में फंस गए। दरअसल जैसे ही बच्चा बेचने वाले गिरोह की जानकारी एसपी को मिली कि एक टीम को तैयार किया गया। इसमें बचपन बचाओ आन्दोलन के सदस्य तथा एडीसीपीयू ने बच्चे के खरीददार के रूप में भूमिका निभाई। इनको बैकअप देने के लिए पुलिस की एक टीम सादे लिबास में इनके इर्द-गिर्द रही। गिरोह से बच्चा खरीदने की लगभग एक लाख में डील पक्की हुई। लाइन बाजार से स्थान बदलते हुए केनगर थाना क्षेत्र में बच्चा सौंपने गिरोह के लोग जैसे ही पहुंचे कि टीम ने उन्हें दबोच लिया। अस्पताल कर्मियों एवं गिरोह के अन्य साथियों की,तलाश धराए गिरोह के सदस्यो ने पुलिस के समक्ष अपने कई अन्य साथियों के नामों के खुलासे किए हैं। इनमें कुछ अस्पतालों के कर्मियों के भी नाम शामिल हैं। जिनपर कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से सीएस को विशेष रिपोर्ट सौंपी जा रही है। साथ ही पुलिस को यह इनपुट मिली है कि बच्चे को बेचने निकले गिरोह के धराए सदस्यों को इसके अन्य साथी बाइक से बैकअप दे रहे थे। उन बाइकर्स की भी पुलिस तलाश में जुट गयी है। गिरोह की शातिर सदस्य है संगीता बच्चा खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह की संगीता रानी शातिर सदस्य है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला विभिन्न अस्पताल में जाकर प्रसव कराती है। साथ ही लाइन बाजार के समीप महिला ने अवैध प्रसव गृह खोल रखा है। जहां यह प्रसव खासकर अनचाहे गर्भपात कराती है।आशंका है कि अवैध प्रसव गृह के जरिए नवजात की ट्रैफिकिंग की जा रही है। विशेष सूत्र से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस इस बात के सत्यापन में जुट गयी है।

रामदेव कुमार
रामदेव कुमार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427