*देसी कट्टे से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला युवक को पुलिस ने किया देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार.* बनमनखी(पूर्णियाँ) बनमनखी में देशी कट्टे से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर का वीडियो वायरल करने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अपराधिक गति विधि- व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने का निर्देश प्राप्त है इसी क्रम में दिनांक-05-12-2024 को बनमनखी थाना अंतर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की मोहनियाँ दुर्गा टोला निवासी विपुल कुमार- पिता योगेंद्र यादव इनका भांजा साकेत कुमार पिता संतोष यादव सा-0 बनमनखी चकला के द्वारा समाज में भय फैलाने के उद्देश्य से अवैध अग्नेयास्त्र से फायरिंग करते हुए एक वीडियो बनाया गया है,
उक्त वीडियो गुप्त रूप से प्राप्त होने के उपरांत इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में बनमनखी थाना में पद स्थापित पुअनि संतोष कुमार एवं पुअनि कमल कुमार,पुअनि विरेन्द्र कुमार के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन छापेमारी करते हुए अभियुक्त विपुल कुमार- पिता योगेंद्र यादव सा0- मोहनियाँ दुर्गा टोल थाना बनमनखी जिला पूर्णियाँ को उक्त वीडियो में दिख रहे अवैध एक देशी पिस्तौल 12 जिंदा कारतूस देसी पिस्तौल का एक अतिरिक्त मैगजीन एवं एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया साथ ही अभियुक्त विपुल कुमार के जिस मोबाइल से फायरिंग का वीडियो बनाया गया है। उसको भी जप्त किया गया है । पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा स्वयं फायरिंग करने एवं इनका भांजा साकेत कुमार के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड करने की बात बताई गई है, साथ ही इनको हथियार कहां से मिला था इसका खुलासा किया गया है, जिस संबंध में सत्यापन करते हुए छापेमारी की जा रही है और छापेमारी टीम में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, पुअनि/ संतोष कुमार,पुअनि/ कमल कुमार,पुअनि /विरेन्द्र कुमार यादव,प्रकाश कुमार,विरेन्द्र कुमार,केके सिंह,सि /420 काजल कुमार,म सि /814 पिकनीक कुमारी आदि शामिल थे।