*प्रखंड के आठ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच डीसीएलआर रंजना भारती ने किया 96 हजार का चेक वितरण.*

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

*प्रखंड के आठ अग्निपीड़ित परिवारों के बीच डीसीएलआर रंजना भारती ने किया 96 हजार का चेक वितरण.*

*भूमि संबंधी विवाद को लेकर आपस मे रैयत लड़े नही,जनता दरबार मे दाखिल करें आवेदन होगा समाधान:डीसीएलआर.*

बनमनखी(पूर्णिया):-सोमवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता बनमनखी के कार्यालय वेश्म में डीसीएलआर सुश्री रंजना भारती द्वारा प्रखंड के कुल आठ अग्निपीड़ित परिवार के बीच आपदा विभाग मद से 12-12 हजार का रुपये का चेक प्रदान किया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीएलआर सुश्री भारती ने बतायी की बनमनखी प्रखंड के लादुगढ़ पंचायत बीके वार्ड संख्या-14 में गत 21 नवंबर 2024 को भीषण अग्निकांड में छह परिवार का घर जलकर राख हो गया था.जिसे आपदा विभाग मद से प्रत्येक परिवार के मुखिया को 12 हजार का चेक दिया गया.उन्होंने बताया कि गत 26 मार्च 2024 को रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नम्बर-04 में अचानक आग लगने से दो परिवार का घर जल गया था.दोनों पीड़ित परिवार को 12-12 हजार का चेक प्रदान किया गया.इस मौके जिन आठ अग्निपीड़ितों को चेक दिया गया उसमे मांगन मंडल,सुरेंद्र कुमार,मिना देवी,पदमा देवी,सिमा देवी,दुलारी देवी,क्रांति कुमारी,रंभा देवी का नाम शामिल है.इसके अलावा डीसीएलआर सुश्री भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए बतायी की प्रत्येक पंचायत में आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है.जहां जमाबंदी रैयत अपना आधार कार्ड मोबाइल के साथ पहुच कर अपना जमाबंदी में आधार सीडिंग अवश्य करा लें.इसके अलावा उन्होंने बताया कि भूमि संबंधी विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना में जनता दरवार का आयोजन किया जा रहा है.जहां दोनों पक्षों के कागजात एवं बातों को सुनकर उसका उचित समाधान किया जा रहा है.जमीन संबंधित वाद विवाद को लेकर क्षेत्र के रैयत सीधे जनता दरबार मे जा सकते हैं.इस मौके पर अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन,अंचल नाजीर अमन कुमार,डीसीएलआर कार्यालय कर्मी संजीव कुमार भारती,भाष्कर आनंद आदि मौजूद थे.

रामदेव कुमार
रामदेव कुमार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427