जनभागीदारी से समूल नष्ट होगा समाज से नशाखोरी, गुप्त सूचना दें पुलिस करेंगी कार्यवाही:एसडीपीओ.
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में स्मैक सहित अन्य प्रतिबंधित मांदक पदार्थ की तस्करी एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध अभियान चला कर ना केवल कार्यवाही की जाएगी बल्कि नशा के आदि युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र भेज कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का जन प्रयास किया जाएगा उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार अपने कार्यालय वैश्म में आयोजित बैठक के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि आये दिन बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी बनमनखी एंव जानकीनगर पुलिस द्वारा स्मैक, शराब फोटबीन कोडिन युक्त सिरफ, सनफिक्स सहित अन्य मांदक पदार्थ सेवन करने वाले युवाओं की गिरफ्तारी निश्चित रूप से समाज एवं आने वाले समय के लिए शुभ नहीं है ऎसे में यह बैठक तभी सार्थक होगा जब हरेक आमआवाम अपने जिम्मेवारी निभाते हुए ना केवल नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें बल्कि ऎसे तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को गुप्त सूचना देकर कार्यवाही सूनिश्चित कराये एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि आम तौर पर पुलिस को शिकायत मिलती है कि बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में धड़ल्ले से स्मैक शराब आदि मादक पदार्थ की खरीद बिक्री होती है। जिसका सेवन कर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहें हैं लेकिन पुलिस को यदि इस बात की सटिक जानकारी मिले तो निश्चित रूप से ऎसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सूनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नशा के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने हेतु एक व्हाटसेप नम्बर जारी किया गया है जिस का नम्बर 9241931003 है। पर कोई भी व्यक्ति मेसेज कर अपने आसपास हो रहे नशा कारोबारी की सूचना दें। जिसके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम और नम्बर गोपनीय रखा जाएगा.बैठक में शिव शंकर तिवारी,शशि शेखर, जीवछ कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.