*लहरिया कट बाइक चला रहे युवक ने मारी टक्कर ससुराल जा रहे युवक की मौके पर मौत* बनममनखी:-(पूर्णिया) बनमनखी के रामनगर फरसाई मिलिक वार्ड 8 के जीवछपुर रोड में दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे की वजह लहरिया कट बना। जहां लहरिया कट बाईक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद लहरिया कट बाईक सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक वार्ड 8 के जीवछपुर रोड मार्ग की है।मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के काझीहृदय नगर पंचायत काझी गांव के वार्ड 6 निवासी हरदेव साह के बेटे विक्रम कुमार साह (27) के रूप में हुई है।दो साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी। दो भाईयों में वे सबसे छोटे थे। 4 महीने बाद बीते बुधवार को ही लुधियाना से वापस घर लौटे थे।घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाईय इंदल कुमार साह ने बताया कि मृतक आज सुबह घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। हालांकि वो बनमनखी बाजार जाने के बजाए जीवछपुर रोड होकर अपने ससुराल बिहारीगंज जा रहे थे। इसी क्रम में जीवछपुर रोड में सामने से एक बाइक सवार लहरिया काटते हुए आ रहा था। एकाएक लहरिया कट बाईक सवार युवक का नियंत्रण बिगड़ा। जिसके बाद लहरिया कट बाइक सवार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद लहरिया कट बाइक सवार बाईक लिए मौके से फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे। जिसके बाद पुलिस और परिजनों को कॉल कर घटना की सूचना दी। इधर मृतक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुंची, चीख -पुकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीच पूर्णिया भेज दिया गया है।