*पूर्णियां के बनमनखी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया चुनावी सभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को अपार मत से जिताने का किया अपील.*बनमनखी(पूर्णियां):-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया के बनमनखी स्थित सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने पूर्णिया के जदयू प्रत्याशी सांसद संतोष कुशवाहा को वोट देकर बिहार में 40 और देश में 400 पार की अपील की.इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की वे लोग1995 से भाजपा के साथ काम कर रहे हैं. जिस समय वाजपेई जी की सरकार थी तब से साथ हैं और इस बीच कितना काम हुआ है.इसे आप तो देख सकते हैं.खासकर उन्होंने लड़कियों की शिक्षा की जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लड़कियों को शिक्षा पर काफी जोर दिया गया. जिसका परिणाम रहा कि बिहार में प्रजनन दर काफी घटी है.उन्होंने कहा कि लड़कियां जैसे-जैसे शिक्षित होती गई वैसे-वैसे बिहार में प्रजनन दर घटता गया और आज बिहार प्रजनन दर के मामले में पूरे देश में सबसे अच्छा है.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने मुसलमानो के लिए भी काफी काम किया.पहले हिंदू- मुस्लिम को आपस में लड़ाते रहते थे,लेकिन अब लोग जागरूक हो गए है.उन्होंने कहा कि उसने तलाकशुदा महिलाओं के स्वावलंबन के लिए काम किया है पहले 10 हजार देते थे अब उसे बढ़ा कर 25 हजार कर दिया हूँ. इसके अलावा हर जगह कब्रिस्तान,मदरसा और अन्य चीजों को आगे बढ़ाया है. आज सड़क, स्वास्थ्य बिजली सहित हर क्षेत्र में काम हुआ है.लेकिन कुछ लोग अब भी लोगों को बरगलाने मे लगे हैं. किसी के झांसे में नहीं आना है. उन्होंने लोगों से अपील किया की आने वाले 26 अप्रेल को तीन नम्बर पर अधिक से अधिक वोट डालकर एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को जिताएं.ताकि तीसरी बार केंद्र में मोदी जी नेतृत्व में सरकार बनाया जा सके.सीएम नीतीश कुमार ने सभा मे मौजूद लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग बरगलाकर वोट लेने के फेर में लगे हैं याद रखिये केंद्र में नरेंद्र मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश कुमार है.ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आपके साथ कौन खड़ा होगा. ये सब फालतू लोग है इसके झांसे में नही आना है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की प्रत्यशी बीमा भारती का नाम लिए वैगैर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि आप सब तो जानते हीं हैं उन्हें विधायक बनाए, कैबिनेट में भी शामिल किया.जिद पर अड़ी थीं फिर मंत्री बना दीजिए. मना कर दिए तो सब कुछ भूल के इधर से उधर चली गईं.आज देख लीजिए क्या हालत है.सीएम ने लालू- राबड़ी राज पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पति-पत्नी ने बिहार में लंबे समय तक राज किया. पति हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया. 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था. लोग बाहर निकलने से डरते थे.इसके बाद देखिए कितना काम हुआ है. हमने सब काम करवाया है.नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या हाल थे और अब क्या हैं. उन लोगों के राज में हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे.मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करते थे. हम आए तो देखिए झगड़े बंद हो गए.सीएम ने कहा कि उन लोगों को खुला छोड़ा तो इधर से उधर गड़बड़ी कर रहे थे. बर्दास्त से बाहर हुआ तो अलग होना पड़ा.उन्होंने कहा कि बिहार की लड़कियों को साइकिल, पोषक, मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की.पूर्णिया एयरपोर्ट पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा एयरपोर्ट का काम पूरा हो, इसके लिए मैं शुरुआत से ही लगा हूं.भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया. जल्द ही एयरपोर्ट का काम पूरा होगा. लोग हवाई जहाज पर चढ़ेंगे इसके लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.इस अवसर पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ दिलीप जयसवाल, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णियाँ सदर विधायक विजय खेमका, विधायक पन्नालाल पटेल, राज्य सभा सांसद डॉ संजय झा, हम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, लोजपा के जिला अध्यक्ष सोरव झा, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष चौरसिया,जदयू जिला प्रवक्ता प्रदीप मेहता,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मंडल,रालोसपा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, लोजपा के महासचिव शंकर झा बाबा, जदयू विधानसभा प्रभारी महेंद्र पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता हरिमंडल,भाजपा नेता यादवेन्द्र सिंह पिंटू, भाजपा के महामंत्री पुतुल राय भाजपा जिला मंत्री मंटू कुमार दास,दिलीप झा, जदयू नेत्री रीता चौधरी ने भी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए उमीदवार को अपार मत से जितने का आह्वान किया.वहीं मंच संचालन भाजपा नेता अमितेष सिंह ने किया.