*छात्र संगठन नेता समक्ष बैठक कर गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया* बनमनखी (पूर्णियां):-बनमनखी गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में सभी छात्र संगठन के नेता के समक्ष नए प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक रखी गई थी इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था की 75% अपस्थित छात्र छात्राओं को कॉलेज में अपस्थित होना अनिवार्य है हम सभी ने मिलकर सहमति दी मौके पर और कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय सिंह सर के साथ वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर कॉलेज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे एवं सभी छात्र संगठन के छात्र नेता मौजूद थे,प्रधानाचार्य महोदय से आग्रह होगा कि गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में बाथरूम नहीं रहने के कारण छात्र एवं छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके कारण प्रधानाचार्य सर को इस चीज से अवगत किये और जल्द से जल्द सुधार करने को कहा प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि बहुत जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा