*आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक कर कई दिशानिर्देश:एसडीएम.* बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कर आयोजित बैठक में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस तरह से झंडोत्तोलन और कितने बजे हो इस पर विशेष चर्चा किया गया,बैठक में कॉलेज एव स्कूल के प्रधानाचार्य, बनमनखी नगर परिषद के सभापति, जनकीनगर नगर पंचायत के चेयरमैन एवं सरकारी कर्मी को विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ,बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रकिशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,डीसीएलआर रंजना भारती,पीजीआरओ अतुल आनंद,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अमित कुमार रंजन,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज,बीएसओ स्वेता रानी के अलावा सभी कॉलेज एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक और बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी,जानकीनगर नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश पासवान,अनंदी जानकी डिग्री कॉलेज से अर्पणा कुमारी,अग्निशमन केंद्र से श्रीप्रसाद,अधिवक्ता अमितेश सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विपेंद्र साहदिलीप कुमार,राजू झा,संदीप कुमार,शशि शेखर,अजय सिंह,और कई गणमान्य लोग मौजूद थे.आयोजित बैठक में मौजूद सभी को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हृदय से और समय पर मनाएं इस बार संयुक्त रूप से सुमरित हाई स्कूल के कीड़ा मैदान में झंडोत्तोलन के साथ-साथ प्रभात फेरी भी किया जाएगा इस मौके पर एसडीएम श्री सिंह ने एक नई सोच को लेकर सुमरित हाई स्कूल के कीड़ा मैदान में नए कार्यक्रम के शुरुआत पर जोर डाला और कहा यह मार्च पास कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं के द्वारा अच्छा किया जाएगा, उसे पुरस्कृत किया जाना है,स्कूल के बच्चे जो बैंडब्रास लेकर आएंगे उनका भी परफॉर्मेंस देखा जाएगा,इस बार की आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बनमनखी में नई शुरुआत की जाएगी।