*सावन के तीसरे सोमवार पर शिवभक्तों ने धीमेश्वरधाम के शिवालयो पर किया जलाभिषेक* बनमनखी (पूर्णिया):- बनमनखी के धिमेश्वरधाम में एक माह से चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धीमेश्वरधाम मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तीसरी सोमवारी के अवसर पर लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं नेबाबा धीमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की बाबा धीमेश्वरधाम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने सुबह 4:00 बजे से ही घंटों लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया वहीं श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मैया पार्वती के साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की बता दें कि सावन के पवित्र महीना में तीसरी सोमवारी के अवसर पर सुबह 4:00 बजे से ही शिव भक्तों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर फूल बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई वहीं प्रसिद्ध कोशी सीमांचल के मिनी बाबा धीमेश्वरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान महिला पुरुष शिवभक्त मंदिर परिसर में स्थित कुआं में स्नान व जल भर कर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर फूल बेलपत्र धतूरा चढ़ाकर दूध एवं जल से जलाभिषेक किया इस दौरान शिव भक्त महाकाल के रूप में नजर आए मंदिर परिसर में रखे पत्थर पर चंदन घिस कर अपने माथे पर लेप लगाकर बाबा भोलेनाथ की आराधना श्रद्धालु करते दिखे। वहीं डाक बम सेवा समिति के सदस्य निर्मल शर्मा जितेंद्र पासवान विपीन सिंह किशन शर्मा,पिन्टू शर्मा आदि द्वारा शिवभक्तों के बीच नीबू पानी पेयजल की व्यवस्था की गई।सुबह 4:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 बजे तक अनुमंडल प्रशासन विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे ,भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,प्रखंडविकासपदाधिकारी सरोजकुमार,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी-रविन्द्र कुमार तांती,बनमनखी थाना अध्यक्ष राज कुमार चौधरी व भारी संख्या में महिला व पुरुष सशस्त्र पुलिस बल श्रावणी महोत्सव के तीसरी सोमवारी में उमड़ी भीड़ को लेकर लगातार मंदिर परिसर का जायजा लेते रहे तथा मेला परिसर में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे