वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का विधायक कृष्ण कुमार ऋषी ने कीया शुभारंभ

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

बनमनखी(पूर्णिया)(आससे):-वैदिक मंत्रोचारण के साथ बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत काझी हृदयनगर पंचायत के धिमेश्वर धाम स्थित बाबा उग्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में राजकीय स्तर पर चौथी बार आयोजित हुए श्रावणी महोत्सव मेले 2023 का शानदार आगाज मंगलवार को किया गया.जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस राजकीय श्रावणी महोत्सव मेले का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,भूमि सुधार उप समाहर्ता मो इमरान,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,मंदिर कमिटि के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह,जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह,मुखिया चंद्रकिशोर तुरहा,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश,मनरेगा पीओ रविंद्र तांती,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर एवं फीता काट कर किया.श्रावणी महोत्सव 2023 के शुभ अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि यह अति प्राचीन मंदिर है जो अध्यात्म के दृष्टिकोण से काफी शक्तिशाली माना जाता है और बनमनखी के सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है. उन्होंने कहा कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास योजनाओं के अलावा हमने आप लोगों के सहयोग से अनेक सांस्कृतिक विकास का भी कार्य किया है.उन्होंने कहा कि इस मेला में सिर्फ पूजा ही नहीं बल्कि एक माह तक क्षेत्र के लोगों को रोजगार देता है.इसलिए आपसी वैमनस्यता को भूल कर सभी लोग भाईचारा बनाने का काम करें. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि धिमेश्वर बाबा मंदिर, भगवती स्थान एवं नरसिंह स्थान को एक कड़ी में जोड़ने हेतु प्रयास करें.ताकि उसका सम्पूर्ण विकास कार्य हो सके. उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता बनमनखी से आग्रह करते हुए कहा कि यह तीनों देव स्थल को एक लिंक में जोड़ने हेतु आम लोगों से मदद लें. ताकि यह रास्ता एक तीर्थ स्थल सर्किट से जुड़ जाए.उन्होंने उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन डीसीएलआर मोहम्मद इमरान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज,मनरेगा पदाधिकारी रविंद्र तांती सहित अनुमंडल के तमाम कर्मियों के अलावा मंच पर कला भजन गायन प्रस्तुत कर रहे कलाकारों तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि इस मेला में अपना अपना सहयोग देते रहें ताकि अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रावणी महोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. विधायक श्री ऋषि ने कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग इसी तरह प्राप्त होता रहेगा तो आने वाले समय में इससे भी ज्यादा और विकास का बड़ा स्वरूप क्षेत्र के अंतर्गत खड़ा होगा.जिससे न केवल क्षेत्र में बृहद पैमाने पर रोजी-रोजगार का सृजन होगा बल्कि एक विकसित क्षेत्र में बनमनखी का नाम होगा.जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता मो इमरान ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से श्रावणी मेला 2023 का आयोजन बाबा धीमेश्वर नाथ मंदिर धीमा बनमनखी में हर्सोल्लास के साथ किया जा रहा है.उन्होंने स्थानीय लोगों से एक माह तक चलने वाले इस मेला में सहयोग करने की अपील किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह देवघर में श्रावणी मोहोत्सव का आयोजन होता है उसी तरह बनमनखी के धिमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी मोहोत्सव का आयोजन हो रहा है.एक माह तक चलने वाले इस मेला को सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में मनायें. यह तब संभव होगा जब यहां के स्थानीय लोग हर छोटी मोटी बात को भूलकर महादेव एवं उसके भक्तों की सेवा में जुट जाएंगे.डीसीएलआर मो इमरान ने कहा कि स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि जी मंत्री रहते हुए इस क्षेत्र में कई प्रयास किये हैं जिसका उदाहरण धिमेश्वर धाम की श्रावणी मोहोत्सव, प्रह्लाद मठ की होलिका मोहोत्सव, बनमनखी की दीना भद्री मोहोत्सव है.इसके अलावा विधायक जी के प्रयास से हीं बनमनखी के दो स्थलों में धिमेश्वर धाम एवं भक्त सिकलीगढ़ किला को पर्यटक का दर्जा मिला जहां कार्य प्रगति पर है.उन्होंने कहा कि बनमनखी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग सेड की अत्यंत आवश्यक है मेरे अलावा इस क्षेत्र के लोगों को भी उम्मीद है कि विधायक जी इस दिशा में ठोस पहल करेंगे.मंच संचालन जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह ने किया.जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने की.इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो इमरान,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,मंदिर कमिटि के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता अमितेश सिंह,जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह,मुखिया चंद्रकिशोर तुरहा,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश,मनरेगा पीओ रविंद्र तांती,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज,थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल,स्थानीय बिपिन सिंह,वार्ड पंच नन्दलाल शर्मा, विपीन सिंह,निर्मल कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य सुगिलाल शर्मा,भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह,लाल बिहारी यादव,कंचन सिंह आदि मौजूद थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/oldsarva/public_html/sachchabharatnews.com/wp-includes/functions.php on line 5427